Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.

स्वागत हे, बृहस्पतिवार, नवंबर 28, 2024

भाषायें

पर्यवेक्षण और जवाबदेही के चैनलों सहि‍त नि‍र्णय करने की प्रक्रि‍या में अपनाई गई पद्धति‍

कार्पोरेशन अपने नि‍र्णय लेने की प्रक्रि‍या में एक प्रणालीगत व्‍यवस्‍था का अनुपालन करता है । समूहगत नि‍र्णयों का लाभ उठाने के लि‍ए कई समि‍ति‍यों का गठन भी कि‍या गया है । सभी प्राधि‍कारी व्‍यक्‍ति‍गत कार्यकारी और समि‍ति‍यों सहि‍त निर्धारि‍त शक्‍ति‍यों के प्रत्‍यायोजन (डीओपी) के अन्‍तर्गत कार्य करते हैं । कार्पोरेशन के पास प्रशासनि‍क भंडारण की खरीद करने के लि‍ए अपनाए जाने वाली एक मानक खरीद पद्धति‍ है ।बैक-टू-बैक व्‍यापार करने के लि‍ए वि‍स्‍तृत व्‍यापार मार्गनि‍र्देश बनाए गए हैं।

कार्पोरेशन की एक जॉंच और शेषों की उपयुक्‍त प्रणाली भी है । सांवि‍धि‍क लेखा परीक्षा और सीएजी द्वारा लेखा परीक्षा के अलावा कार्पोरेशन के कार्य व्‍यावसायि‍क बाहरी एजेंसि‍यों द्वारा आंतरि‍क लेखा परीक्षा के अधीन भी होते हैं । ति‍माही वि‍त्‍तीय वि‍वरणि‍काऍं, रि‍पोर्टिंग प्रक्रि‍याओं, आंतरि‍क नि‍यंत्रण प्रणालि‍यों तथा आंतरि‍क, बाहरी नि‍ष्‍कर्षों सहि‍त सरकारी लेखा परीक्षा की भी समय-समय पर इस उद्देश्‍य हेतु गठि‍त की गयी नि‍देशक मंडल की लेखा परीक्षा समि‍ति‍ और प्रबंधन लेखा परीक्षा समि‍ति‍ की बैठकों में समीक्षा की जाती है । कार्पोरेशन की वि‍भि‍न्‍न प्रणालि‍यॉं और पद्धति‍यॉं इस प्रकार से बनाई गयी हैं कि‍ सभी वाणि‍ज्‍यि‍क सौदों में अधि‍कतम पारदर्शिता सुनि‍श्‍चि‍त हो । कार्पोरेशन का एक पूर्ण सक्रि‍य सतर्कता प्रभाग है जो यह सुनि‍श्‍चि‍त करता है कि‍ सरकारी मार्गनि‍र्देशों का सख्‍ती से अनुपालन हो / कार्यों की अपेक्षि‍त पारदर्शिता सभी मामलों में कार्यान्‍वि‍त हो सके ।